महासमुंद डाकघर से पिथौरा डाकघर में आधार कार्य हेतु अटैच किए गए एमटीएस सुकालु राम दीवान को पिथोरा डाकघर कर्मचारियों द्वारा उसके अच्छे कार्य करने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई पिथोरा डाकघर केउप डाकपाल भूपेंद्र साहू डाक सहायक कोमल सिंह, पोस्टमैन दिगेंद्र सोनी सहित ग्रामीण डाक सेवक गौतम गौतम आदित्य ,हुमेश, मनीषा सहित कर्मचारियों ने उसके कार्यों से खुश होकर श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया वही सूकालू राम ने पिथोरा स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया है।
एमटीएस सुकालू राम दीवान को दी गई विदाई ।
Related Posts
Add A Comment