महाविद्यालय के एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने महिला स्वसहायता समूह की गठन संचालन की प्रकिया समूहों से जानी ,विषय से सम्बंधित कार्य को लेकर पाटन नगर के स्वसहायता समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकिया को समझने और सीखने एवं कार्य कैसे और किस उद्देश्य से किया जाता है, इन पर चर्चा की,साथ ही अगरबती फिनाइल,आचार जैसे कुटीर उधोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिसमे महाविद्यालय के एमएसडब्ल्यू सहायक प्राध्यापक राहुल चौधरी अभिषेक वर्मा के साथ समूह के पाटन नगर के जय शंकम्बरी महिला स्वसहायता समूह की एलएफ हेमलता पटेल , के साथ समूह के सदस्य सुधा तिवारी, कुसुम देवांगन, मिना देवांगन, सुश्री सुनीता सोनी सहित एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं जिसमे उमाशंकर निर्मलकर, नितेश तिवारी नारायण यादव, वैभव तिवारी, भूपत वर्मा , जयंती साहू, वीनू साहू , तारणी, लक्ष्मी , बबिता ध्रुव इशूलता साहू पूजा ऋतु साहू प्रियंका सिन्हा तीजेश्वरी महिपाल साक्षी देवांगन, रेखा चक्रधारी सुमित देवांगन कुलदीप साहू एमएसडब्ल्यू के साथ समाज शास्त्र के भी छात्र छात्राएं उपस्थित
पाटन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने महिला स्वसहायता समूहों से सीखी गठन और संचालन की प्रक्रिया।
Related Posts
Add A Comment