जिले में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का संचालन 17 सितम्बर से किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशानुसार 21 सितम्बर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के परिसर में अंगदान करने हेतु शपथ लिया गया। जिसमें मृत्यु के बाद जो अंग और ऊतक उपयोग के लिए हो सकते है वो सभी दान करने हेतु शपथ लिया गया। देश में प्रतिरक्षण के लिए अंग और ऊतक की कमी को देखते हुए, यह प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही परिवार, दोस्तों और साथी, नागरिकों को अपनी मृत्यु के पश्चात् अंगों के दान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी शपथ लिया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.पी. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक (रा.स्वा.मि.) श्रीमती नीलू घृतलहरे द्वारा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी को अंगदान करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया साथ ही जिलों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में अंगदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित एवं शपथ ग्रहण भी कराया गया।फोटो
अंगदान करने लिया गया शपथ।
Related Posts
Add A Comment