स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के अंतर्गत दिनाँक – 16/09/2023 दिन शनिवार को संकुल बेलडीह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजा अर्चना से किया गया । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच व आविष्कारों के प्रति जिज्ञासा उत्पन करना है। सभी प्राथमिक व पू मा शाला के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लेकर विज्ञान एवम गणित से संबंधित विभिन्न TLM, चित्रचार्ट बनाकर प्रदर्शन किए तथा प्रश्नोत्तरी में भाग लिए। जिसमें प्राथमिक स्तर से प्रश्नोत्तरी में शिवम नवाडीह प्रथम, आकाश नवाडीह द्वितीय, रुद्र बेलडीह तृतीय तथा पूर्व माध्यमिक स्तर से विकास बोईरलामी व रितु बोईरलामी प्रथम स्थान, अंजली, पियूष, दीपिका, उर्मिला बोईरलामी द्वितीय स्थान, हिना, यामिनी बोईरलामी तृतीय स्थान मॉडल में जेसीबी हाइड्रोलिक लोडर पू मा शा बोईरलामी प्रथम, बिजली वाला घर पू मा शा लिलेसर द्वितीय, ज्वालामुखी विस्फोट पू मा शा बोईरलामी तृतीय चित्रचार्ट में कोशिका चंद्रकुमार बंजारा प्रथम, ऊष्मा का संचरण द्वितीय, जल चक्र तृतीय पू मा शा लिलेसर , थर्मोकोल ड्राइंग में रितु प्रथम, विनीता द्वितीय पू मा शा बोईरलामी व TLM में गणितीय आकृतियां प्रा शा बोईरलामी प्रथम, कौन मिलेगा कहां प्रा शा उदरलामी द्वितीय, तिरंगा प्रा शाला बोईरलामी तृतीय स्थान प्राप्त किए। सभी बच्चों एवम प्रेरणा देने वाले शिक्षकों को संकुल परिवार की ओर से संकुल समन्वयक बेलडीह श्री खेमराज पटेल के द्वारा बधाई दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संजय नायक अध्यक्ष हाई स्कूल बेलडीह, वीरेंद्र चक्रधारी अध्यक्ष प्रा शा बेलडीह, जुवेल तांडी सरपंच प्रतिनिधि, हेमसागर साहूजी, मनीष साहू, आकेश साहू, रामविलास यादव, सुरेंद्र यादव, पदमलोचन बारीक आदि गणमान्य नागरिकों एवम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। बच्चों के लिए समिति व नागरिकों द्वारा पेन प्रदान किया गया। संकुल की ओर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Related Posts
Add A Comment