कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने सुदूर वानाचल क्षेत्र बोड़ला में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 72 लाख 28 हजार रूपए की लागत से 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड और 20 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके लिए नागरिकों और चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। केबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड बनने और 20 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष के निर्माण होने से स्वास्थ सुविधाओं का बेहतर लाभ नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य कर रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ घर तक पहुंचने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। शहरी क्षेत्रों की बस्तियों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई। इसके माध्यम से मोबाइल मेडिकल यूनिट चिन्हांकित स्थलों पर जाकर लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण करती है। इसके शुरु होने से लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मिलने से अब समय और पैसे की बचत होने लगी है। उन्होंने बताया कि राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, गंभीर तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने के लिए राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पीतांबर वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, अगमदास अनंत, राजकुमार तिवारी, विरेन्द्र जांगड़े, गणेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ला में हुआ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारकेबिनेट मंत्री अकबर ने 72 लाख 28 हजार रूपए की लागत से 10 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड और 20 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण ।
Previous Articleमहिला सशक्तिकरण के नाम पर भाजपा केवल राजनीति करती : डॉ रश्मि।
Related Posts
Add A Comment