कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रुसे में रामधूनी का आयोजन किया गया था।जिसमे अनेक मंडलियों ने हिस्सा लिया।इसमें शहर से लेकर दूर दराज व आसपास के गावों की विभिन्न टोलियों ने राम नाम जाप, एवं झांकी का प्रदर्शन किया। मंडलियों ने नवदुर्गा के नौ रूपों, ब्रम्हा, विष्णु, महेश, श्री गणेश की झांकी सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत किए।जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने इस आयोजन के लिए समस्त ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया, साथ ही भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने के लिए उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत कवर्धा,अमित चंद्रवंशी जनपद सदस्य,नंदलाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं जनपद सदस्य पंडरिया, प्रताप चंद्रवंशी, शुभम शर्मा, बलदेव साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम रुसे,दिलीप चंद्रवंशी,राजेंद्र चंद्रवंशी,जगन्नाथ बंजारे, जग कुमार साहू,सुरेश चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी ,प्रकाश साहू सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक व ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
रूसे में आयोजित रामधुनी के समापन में पहुंचे जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ।
Related Posts
Add A Comment