।शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के वन,परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री द्वारा राज्यभर से आए हुए 200 प्रतिभावान शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह, साल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथो शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता मिथलेश कुमार वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित कर बधाई और शुभाकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर एससीईआरटी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर विद्यावती चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, राधेलाल भास्कर, पार्षद मोहित महेश्वरी, राजकुमार तिवारी, विरेन्द्र जांगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।