जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धोबनीकला के पलकों प्राथमिक शाला स्कूल मे सुबह स्कूली शिक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोल कर स्कूल मे ताला बंदी कर दिया गया है जिसके कारण कल प्राथमिक स्कूल दिन भर बंद रहा है पालको का आरोप है की शिक्षिका कोई दिन स्कूल आती है और कोई दिन नहीं आती है स्कूल मे दो शिक्षिका है लेकिन दोनों का हाल बेहाल है। शिक्षा विभाग को कई बार इस मामले मे शिकायत किया जा चुका है लेकिन इस मामले में कोई उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है और कल एक बार फिर दोनों शिक्षिका के लापरवाही सामने आई है दोनों शिक्षिका कल स्कूल हीं नहीं आई लेकिन स्कूल मे मध्यान भोजन बनाया गया और बच्चों को खाना खिलाकर वापस भेज दिया गया। जिससे नाराज पालको का कहना है की शिक्षिका आई नहीं तो किस आधार पर बच्चों के लिए खाना बनवाया गया जिस कारण हम सब पालक कल स्कूल मे तालाबंदी कर दोनों शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग करते हूए विकास खण्ड अधिकारी लोकनाथ बांधे को शिकायत पत्र सौपकर कार्यवाही की मांग किये है।वही इस मामले मे विकाश शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांधे मीडिया से बात करते हूए बताया की मुझे पालको के द्वारा दोनों शिक्षिका के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है मै इस शिकायत पत्र और दोनों शिक्षिका की इस मामले को उच्च अधिकारियो तक पंहुचा दिया हु उच्च अधिकारी संज्ञान मे लेकर जरुर मामले मे लापरवाही शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही करेगा।
Related Posts
Add A Comment