बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घूरसेना मे एक नया मामला सामने आया है। जिसमे उप सरपंच पति नें सरपंच पर पंचायत के शासकीय राशि और जमीन मे हेराफेरी करने का आरोप लगाया है|मीडिया से बात करते हूए उप सरपंच पति नें कहा है की सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत घुरसेना में अनुसूचित जाति प्राधिकरण के तहत जो जो रोड सतनामी समाज के मोहल्ले के लिए आया था,उस रोड को सरपंच द्वारा अपनी गली और अपने घर के सामने दादागिरी करके बनवाया गया। साथ ही उनका आरोप है की गांव में लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से कोसा बड़ी फुलवारी है जिसमे हर साल पौधा रोपड़ किया जाता है|उसमे भी सरपंच वहां के पेड़ पौधों को जेसीबी से उखड़वाकर खेत बनाकर गांव में अपने ही व्यक्ति को मोटी रकम में बेच दिए गए है| ज़ब उपसरपंच पति द्वारा सुचना का अधिकार लगाकर जानकारी मांगी गईं तो उनको जानकारी नहीं प्रदान की गईं। उप सरपंच पति को सरपंच और अधिकारी गोल-गोल घूमते रहे है|अब देखने वाली बात होंगी की आखिर कब तक सरपंच सचिव सुचना के अधिकार के तहत जानकारी देते है याँ ऐसे ही गोल गोल घुमाते रहेंगे।
Related Posts
Add A Comment