महासमुंद के कांग्रेस भवन में विधानसभा 2023 की चुनाव की तैयारी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासमुंद लोकसभा पर्यवेक्षक माननीय श्री मनमोहन कटोच का दौरा कार्यक्रम आयोजित था जिसे महासमुंद के तीनों ब्लाकों से आए जोन,सेक्टर,बूथ के अध्यक्ष एवं प्रभारी से चुनावी संबंधी चर्चा की गई एवं भाजपा के केंद्र सरकार के नाकामियों को विस्तार से बताया गया कि सिर्फ जुमलेबाजी में सरकार ने अपना 9 वर्ष खर्च कर दिए। सभी लाभ देने वाली कंपनियों को अपने मित्र मंडली के हाथों बेच दिया गया है आज देश की आर्थिक व्यवस्था डगमगाई हुई है सिर्फ टीवी विज्ञापनों में झूठे सपनों का बाजार सजाया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है सिर्फ कांग्रेसियों को अपना काम जिम्मेदारी से करना है फिर तय है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में इस बार 75 के पार विधायक जीत कर अपनी सरकार बना लेगी।उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर, श्री मनमोहन कटोच, बोर्ड उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला वनोंपज अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,पूर्व पार्षद हरबंस सिंह ढिल्लों,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला, सेवनलाल चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,उपाध्यक्ष गोविंद साहू,राजू साहू,निखिलकांत साहू,शाहबाज राजवानी,बादल मक्कड़,अमर चंद्राकर,शंकर लाल साहू जी,मेहुल सूचक,प्रवीण चंद्राकर, आरिन चंद्राकर,कपिल साहू,श्रीमती श्वेता गुप्ता,लक्ष्मी सोनी,ममता चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,राजा सोनी,मनोहर ठाकुर,बसंत चंद्राकर,छन्नू साहू,किशन देवांगन,लीलू साहू,मोती साह, प्रकाश आजवानी,सचिन गायकवाड,रवि सिंह ठाकुर,वीरेंद्र चंद्राकर,सत्यभान जेंद्रे,दारा साहू,सुरेंद्र ठाकुर, टोमन सिंग कागजी, विजय चंद्राकर,विजय जॉल,तुलसी देवदास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।