छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले पिथौरा विकासखंड के ग्राम भतकुंदा में विराजित मां वनदुर्गा अपने भक्तों की मुराद पूरी करती है मन्नत मांगने वालों का यहां तांता लगा रहता है लोग जब मन्नत मांगने जाते हैं तो एक गेरवा रस्सी चढ़ाते हैं तथा मन्नत पूरी होने के बाद शनिवार और मंगलवार को लोग बदना के अनुसार भेंट चढ़ाने पहुंचते हैं जिसकी तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आपको बता दे यह ग्राम पिथौरा ब्लाक से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भतकुंदा स्थित है। जहां पर गांव के अंतिम छोर पर मां वनदुर्गा की मंदिर में मनोकामना लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है। इसकी ख्याति से लोग अब दूर-दूर से यहां पहुंच रहें हैं। यहां मन्नत लेकर आने वालों की हर मुराद पूरी होती है यहां की मान्यता है अगर श्रद्धालु सच्चे मन से माता के दरबार में गेरवा रस्सी चढ़ते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है मां वनदुर्गा मंदिर में बैगा पद्धति से पूजा पाठ किया जाता है तथा सुबह शाम पूजा आरती की जाती है। क्षेत्र के लोग अपने घर की शादी का पहला न्यौता मां वनदुर्गा को देते हैं।
Previous Articleबेमचा स्कूल से 16 हॉकी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जशपुर रवाना
Next Article धारदार चाकू के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार।
Related Posts
Add A Comment