स्वामी आत्मानंद स्कूल पिथौरा में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती पुष्पलता पटेल को राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है। कबीरधाम में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आवास , परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने की।पूरे छत्तीसगढ़ से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्कृष्ठ शिक्षकों को दिए जाने वाले इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में महासमुंद जिला से यह सम्मान श्रीमती पुष्पलता पटेल को प्रदान किया गया है। श्रीमती पटेल को इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर भी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती पुष्पलता पटेल ने राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी खेल में भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है।श्रीमती पुष्पलता पटेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति श्री हेमंत पटेल, अपने बच्चों आयुष एवं आयुषी, अपने माता पिता, अपने विद्यालय के समस्त शिक्षक _शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दिया है।उनकी इस उपलब्धि पर स्वामी आत्मानंद स्कूल पिथौरा के प्राचार्य श्री एम डी प्रधान,प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।