ग्राम खम्हारपाली के एक व्यक्ति का हाल ही में इंडियन आर्मी में टेक्नीशियन पद के लिए पुणे में चयन हुआ था, परेड के दौरान 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई, ड्यूटी ज्वाइनिंग किये मात्र 5 दिन हो रहा था, जिससे शहीद की उपाधि देने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। शहीद का पार्थिव शरीर अभी तक उनके गृह ग्राम खम्हारपाली नहीं पहुंचा है 12 सितंबर को देर शाम उनके पार्थिव शरीर उनके ग्राम पहुंचने की सूचना उनके परिजनों ने दी। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम खम्हारपाली निवासी वीरेश कुमार साहू पिता हेमचरण साहू (27) का इंडियन आर्मी ग्रह मंडल पुने में टेक्नीशियन पद के लिए जुलाई 2023 में चयन हुआ था। और विगत 5 सितंबर को उन्होंने ड्यूटी ज्वाइनिंग किया था, ड्यूटी ज्वाइनिंग के 5 दिन पश्चात 11 सितंबर को सुबह परेड के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और बेहोश हो गई जिससे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया। संभावना जताई जा रही है कि ड्यूटी के दौरान अटैक आने से उसकी मौत हुई होगी। ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उन्हें शहीद की उपाधि दी गई है और गार्ड ऑफ आनर से भी उनके पार्थिव शरीर को सम्मानित किया गया है। बता दें पूरे भारत भर में इंडियन आर्मी में 600 लोगों का चयन हुआ था,जिसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र वीरेश कुमार थे, ड्यूटी ज्वाइनिंग के 5 दिन पश्चात ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने से परिवारों व गांव में मातम छाया हुआ है। 12 सितंबर को देर शाम पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम पहुंचने पर 12 सितंबर को ही देर शाम तक अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
Previous Articleअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का दौरा कार्यक्रम।
Next Article स्वच्छता पखवाड़ा और मतदाता जागरूकता रैली।
Related Posts
Add A Comment