कवर्धा।आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा के प्रत्याशी एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार के राजा खड़ग राज सिंह ने ग्राम बाँधाटोला में आयोजित चौका आरती एवं कबीर कुटी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित हुए। चौका आरती में उपस्थित लोगों को राजा खड़गराज सिंह ने कहा की कबीर साहब ने छोटा बड़ा का भेद भाव मिटा कर मानवता के धर्म पर जोर दिया वो आडंबर -पाखंड के विरोधी थे। उन्होंने सत्य पर चलते हुए मानव सेवा पर जोर दिया जो आज की दुनिया के लिए आज सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। जो इंसान इंसान में भेद नहीं करता वो सब कबीर पंथी है। राजा खड़ग राज सिंह ने आगे कहा कुछ दिनों पहले आप सब मेरे पास इस कबीर कुटी के निर्माण के सहयोग के लिए अपना अधिकार समझकर मुझ तक पहुँचे थे मैंने भी आप सबका मान रखते हुए अपनी तरफ से सहयोग दिया आज बड़ी खुशी की बात है की आज कबीर कुटी के शुभारंम के अवसर पर आप सबने मुझे बड़े सम्मान के साथ यहां बुलाया और स्वागत किया जो हमारे और आपके वर्षो और पीढ़ियों के संबंध को दिखाते है। राजा ने आगे कहा की आप सबके इसी स्नेह, समर्थन की वजह से मुझे आम आदमी पार्टी ने आप सबकी सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है मै चुनाव पद, प्रतिष्ठा, पैसा, सम्मान पाने के लिए नहीं लड़ रहा हूँ क्योंकि आप सबके आशीर्वाद और मेरे पूर्वजों की बदौलत ये सब मेरे पास पर्याप्त है। बल्कि इस क्षेत्र की जनता ने मेरे परिवार और मुझे जो स्नेह और सम्मान दिया है। इसलिए ये पूरा क्षेत्र का हर परिवार मेरा परिवार है और मै अपने परिवार की सेवा आप सबको साथ लेकर करना चाहता हूँ। इस लिए आप सबसे मुझे यही आशा है की आप सब मुझे सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारी संख्या में उपस्थित कबीर पंथ से जुड़े महिला, पुरुषो ने राजा का भव्य स्वागत किया गया और कबीर पंथ की परम्परा के अनुसार आरती कर कबीर कुटी का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर कबीर पंथ के संत समाज के आलावा खेलू दास मानिकपुरी,प्रकाश दास मानिकपुरी,भागवत दास मानिकपुरी, फागुदास मानिकपुरी,थीरदास मानिकपुरी, जगतारण दास मानिकपुरी, खम्हन दास, भूखनदास, धनदास रमेश,सुरेश, दीपक,प्रकाश, खेमदास,उमेश दास,तिलक,ज्ञानू, मनबोध,सोहन दास,कैलाश,गज्जू,हेमंत,दीपक,संदीप दास,बसंत दास के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment