बेमेतरा।11 सितंबर को शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कबीरधाम जिला में रखा गया था इस समारोह के मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास, परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री थे साथ ही विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले के प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान किया गया जिला बेमेतरा के विकासखंड नवागढ़ के दो शिक्षक जानी मारकंडे और अंजनी टंडन भी सम्मानित किए गए बता दें कि ये दोनों शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरता में पदस्थ हैं विद्यालय के शिक्षक जानी मार्कण्डे विज्ञान के क्षेत्र में नित् नए प्रयोगों और गतिविधियों में कुशल माने जाते हैं यह शिक्षक कई सम्मानों से पुरस्कृत है। शिक्षक मार्कण्डे के मार्गदर्शन में ही विगत चार सालों से प्रतिवर्ष दो-तीन विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए मॉडल चयनित होता है। शिक्षक ने कबाड़ से जुगाड़ नवाचार कार्यशाला रायगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी जिला बेमेतरा का प्रतिनिधित्व कर चुका हैं और विधानसभा स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान भी प्राप्त किया है।शिक्षक का कहना हैं कि ईश्वर ने हमें जिस कार्य करने के लिए चुना है उसे शत् प्रतिशत करने का प्रयास अवश्य करना चाहिए।इन सम्मानित शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल.एन.बांधे सहित संकुल प्रभारी नरसिंह जायसवाल, समन्वयक सतीश कुर्रे, संस्था प्रमुख देवेंद्र शर्मा और विकासखंड के शिक्षकों ने बधाई शुभकामनाएं व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापित की है।
Previous Articleप्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन-दीपक बैज ।
Related Posts
Add A Comment