कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत अब तक 18 वर्ष से कम उम्र के श्रवण बाधित 21 बच्चों को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय महासमुंद में आज दिनांक तक कुल 143 बच्चों का श्रवण जांच किया जा चुका है। इनमें से श्रवण यंत्र की आवश्यकता वाले 21 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, संयुक्त संचालक सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. बसंत माहेश्वरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन में निरंतर बच्चों का श्रवण जांच किया जा रहा है तथा समय-समय पर श्रवण यंत्र भी प्रदाय किया जा रहा है।