आरक्षक श्री मनीष कुमार पन्ना का कार्यकाल 20 माह सीसीटीएनएस पुलिस थाना मौदहापारा में रहा, वे प्रतिदिन माना से सुबह 9:00 बजे थाना आकर सीसीटीएनएस का कार्य रात्रि 9 -10 बजे तक संपादित करते थे। इसके अतिरिक्त अन्य विवेचकों का भी मदद करते थे। अनुशासन एवं समय के पाबंद थे, उनका कार्य काफी सराहनीय था। सीसीटीएनएस कार्यालय में नवीन पद स्थापना पर उन्हें विदाई समारोह का आयोजन कर थाना के स्टाफ के द्वारा ससम्मान बिदाई दी गई।
आरक्षक श्री मनीष कुमार पन्ना को सीसीटीएनएस कार्यालय में नवीन पद स्थापना पर उन्हें विदाई समारोह का आयोजन कर थाना के स्टाफ के द्वारा सम्मान बिदाई दी गई।
Related Posts
Add A Comment