11 सितम्बर सोमवार को उदयनिधि स्टॉलिन और ए राजा द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पड़ी के लगातार विरोध में आज सर्व हिन्दू संगठन के द्वारा झलप सम्पूर्ण बंद किये गए और उदय निधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया पुतला जलाया स्टालिन मुर्दा बाद के नारे लगा मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्रीमती ललिता अग्रवाल, धरम दास साहू,राजेन्द्र चन्द्राकर , चंद्रहास गोलू चन्द्राकर,कमल कौशिक , खेमराज बघेल,रूपलाल पटेल,निर्भय नायक ,ताराचंद पटेल,राकेश साहू,कुलजीत सलूजा,वीरसिंह निषाद,दीपक मोंगरे,बलजीत आजमानी,रुद्र डडसेना,कुलवंत आजमानी,राजा अग्रवाल, सतीश निर्मलकर ,संतोष पंडा,पोतदार सोनवानी, एवं समस्त हिन्दू संगठन उपस्थित रहे।
हिन्दू संगठन के द्वारा झलप सम्पूर्ण बंद रहा।
Related Posts
Add A Comment