सफलताओं के क्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिथौरा ने सफलता की एक और बाजी मारी। विद्यालय की छात्राएँ कु सोमाक्षी दीवान, कु जान्हवी निर्मलकर ने महासमुंद जिले में आयोजित 7 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक आयोजित 23 वे राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता अपनी भागीदारी देते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग जोन रायपुर खेल बॉलीबाल की रही। विजेता छात्राओं ने शाला के खेल शिक्षक योगेश सोनवानी के मार्गदर्शन में अपनी पूर्ण रुचि दिखाते हुए उच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उपर्युक्त छात्राएं सेजेस पिथौरा का गौरव होने के साथ-साथ विकासखंड पिथौरा जिला महासमुंद का स्थान छत्तीसगढ़ राज्य में अग्रणी करने में विशेषयोगदान दे रही है जो निश्चित ही भविष्य मे राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। बच्चों के उत्कृष्ट कार्य के लिए एम डी प्रधान सेजेस प्राचार्य, प्रबंध समिति के पदाधिकारी ने छात्राओं को शाबासी व बधाई देते हुए अन्य समस्त विद्यार्थियों को छात्राओं के गुणों का अनुसरण करने का परामर्श दिया।पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं को प्रोत्साहन देते हुए शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
Previous Articleविश्व आत्महत्या रोकधाम दिवस पर कार्यक्रम मानसिक तनाव से दूर रहेंग्रेसियस नर्सिंग के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का किया मंचन।
Next Article अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी तौफिक खान गिरफ्तार।
Related Posts
Add A Comment