आज भीम रेजिमेंट ब्लॉक इकाई पाटन के द्वारा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के क्षेत्र पाटन विधानसभा में न्याय यात्रा ( गांव जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान ) के तहत जन संपर्क यात्रा निकाला गया , जिससे गांवो की समस्याओं से भीम रेजिमेंट अवगत हुवा, आज भी विधानसभा पाटन में लोग पानी, राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास, बिजली कटौती, और युवा बेरोजगारी से त्रस्त है।न्याय यात्रा भीम रेजिमेंट ब्लॉक इकाई पाटन के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के क्षेत्र पाटन विधानसभा के ,पाटन, ग्राम कोपेडीह, डीह, अम्लेश्वर, पहंदा, खमहरिया,मोतीपुर, साकरा, जामगांव (m ), रूही, सावनी, बठेना चीचा, सावनी, तुलसी, उफरा, महूदा, खुडमुड़ी झीठ, से कापसी में समापन हुवा,न्याय यात्रा निकाल कर भूपेश सरकार की जन विरोधी, तथा वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराया,पाटन विधानसभा के लोगो में कांग्रेस सरकार को लेकर आक्रोश देखने को मिला भीम रेजिमेंट लोगो से ज़ब चर्चा किया तो लोगो का कहा ना है की इस बार उनको युवा नेता की आवश्यकता है, किसान काफ़ी परेशान वही भीम रेजिमेंट को ग्रामीणों, और युवाओं का भरपूर सहयोग और,प्यार, स्नेह आशीर्वाद मिल रहा है पाटन विधानसभा की जनताओं की मांग है की इस बार भीम रेजिमेंट से चुनाव लड़ा जावे ताकि उन्हें एक अच्छा उम्मीदवार मिल सके।
Related Posts
Add A Comment