रायपुर 10 सितंबर 2023 रेलवे के बार-बार परिचालन को रद्द किया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी 13 तारीख को रेलवे स्टेशन का घेराव करेगी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज आम जनों से जन समर्थन मांगा।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता आम जनता को बैनर पोस्टर पंपलेट बाँटकर रेलवे स्टेशन में होने वाले प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोतवाली चौक मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचे जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम जनों को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आह्वान भी किया।इस अवसर पर आकाश शर्मा महेश शर्मा प्रशांत ठेंगडी दिनेश ठाकुर बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास अविनय दुबे राजू नायक सुयश शर्मा लालू गोस्वामी अश्शू खान निसार चांगल गौतम यादव विनोद ठाकुर सुनील ध्रुव विजय ठाकुर मोहन साहू लीला वैष्णव सत्यनारायण नायक मोहसिन खान भूपेन जलछतरी फारूक अशरफी दिवाकर साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ 13 सितंबर को कांग्रेस करेगी रेलवे का घेराव,आम जनता मे पोस्टर पाम्प्लेट बाँटकर मांगा जन समर्थन।
Related Posts
Add A Comment