नितिन@रायगढ़। स्व.सेठ किरोड़ीमल की अरबों की संपत्ति में अपना हक l रखने के लिये कुछ ट्रस्टियों के द्वारा मनमाने ढंग से नये सदस्य की नियुक्ति और फर्जी ढंग से पावर आफ अटार्नी जारी करना और संपत्ति को हड़प करने व हिसाब किताब में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इसके बाद हरियाणा से आये एक ट्रस्टी ने शिकायत दर्ज कराई इस पर सीटी कोतवाली पुलिस में ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
मामले को लेकर कोतवाली टीआई सनीप रात्रे ने बताया कि ट्रस्ट के ही हरियाणा निवासी पदाधिकारियों ने रायगढ़ आकर अदालत के आदेश को आधार बनाकर पुलिस को आवेदन दिया था। जिस पर प्राथमिक जांच के बाद छह के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मामले में यह आरोप है कि ट्रस्ट की दिल्ली, नागपुर, हिसार आदि शहरों में स्थित संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया है। लैंड यूज का स्वरूप ही बदल कर कई जमीनों को बेच भी दिया गया। संपत्ति बेचने के लिए आरोपियों ने पावर ऑफ अटॉर्नी का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।
उक्त मामले में अब ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष व अन्य पांच के खिलाफ सीटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि दानवीर सेठ स्व.किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट की रायगढ़ शहर में स्थिति कुछ संपत्तियों के अवैध बिक्री को लेकर भी जागरूक लोगों ने आवाज उठाई थी। कई बार जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायतें भी की गई थी। आज इन संपत्तियों में कई तरह के व्यवसायिक निर्माण हो चुके है।