आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के मजदूरों को कर्नाटक में काम दिलाने के नाम पर बंधक बनाकर शोषण किया जाता था. रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह की पहल पर पुलिस टीम के द्वारा बैंगलोर से 9 श्रमिकों को सकुशल वापस लेकर रामानुजगंज आई है.
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही के रहने वाले नौ मजदूरों को समसाद अंसारी नाम के ठेकेदार ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर मजदूरों को बैंगलोर लेकर गया था। कंस्ट्रक्शन कंपनी में बंधक बनाकर उत्पीड़न और शोषण करने की सूचना मिलने पर टीम बनाकर बैंगलोर भेजा गया था. पुलिस टीम बंधक मजदूरों को मुक्त कराकर सकुशल वापस लेकर आई है.