नितिन@रायगढ़। सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी सनीप रात्रे अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए जहां सख्त और गंभीर माने जाते है। वहीं अपने मानवीय प्रयासों के कारण उन्हें लोग संवेदनशील अधिकारी भी मानते हैं।
इन दिनों सीटी कोतवाली पुलिस एक के बाद एक कई मानवीय कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। इस क्रम में नगर कोतवाल सनीप रात्रे और उनकी टीम ने बीते कल एक ऐसा कार्य किया, जिसे लेकर सीटी कोतवाली पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है।
संबंधित विषय में बताते हुए कोतवाल रात्रे ने बताया कि कल्पना राजू कामड़े उम्र 36 वर्ष उदयगिरी थाना लातूर महाराष्ट्र की रहने वाली एक गुमशुदा महिला की सूचना उन्हे बस ड्राइवरो से मिली थी। महिला किसी तरह भटक कर जशपुर नगर चली गई थी। जिसे बस संचालकों ने रायगढ़ लाया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद नगर कोतवाली रात्रे ने महिला के थाना पहुंचने पर उसे भोजन करवाया गया। फिर उसकी स्थिति और घर का पता जाना। इसके बाद महिला को रास्ते में खर्च के लिए कुछ पैसे देकर उसकी ट्रेन टिकट बनवाई गई। आपने लातूर पुलिस के नाम महिला को एक पत्र भी दिया है ताकि महिला सुरक्षित अपने गांव घर तक पहूंच जाएं। इस तरह महिला को सीटी कोतवाली से ससम्मान उसके घर के लिए विदा किया गया।