गुड्डू यादव@मुंगेली। कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा जिले में शासन के नियमानुसार कृषि केन्द्रों का संचालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि विगत दिनों संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड लोरमी के गजेन्द्र कृषि सेवा केन्द्र एवं अजय कृषि केन्द्र डोंगरिया और मुंगेली के विकास कृषि केन्द्र झालियापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषि केन्द्रों में विक्रय परिसर में स्टाक एवं मूल्य सूची, स्कंध पंजी का संधारण नहीं करने व रसीद बुक में कृषकों का हस्ताक्षर नही पाए जाने, उर्वरक का भंडारण निर्धारित स्थल पर नहीं होने तथा कालातीत दवाई पाए जाने पर तीनों कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया