राजनांदगांव। थाना कोतवाली पुलिस ने अपील की है ।शहर मे किराये से रहने वाले किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं। बाहर से आकर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों जानकारी होने पर थाने को सूचित करें।फेरी करने वाले 20 लोगों का एस एस रोल जारी किया गया।
एसएस रोल तस्दीक हेतु संबंधित थानो में भेजा गया जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज 7 सितंबर को शहर के चौक चौराहे में फेरी करने एवं संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग की गई। उनका नाम पता पूछा गया और उनके रुकने संबंधी जानकारी थाना को उपलब्ध कराने बताया गया।
इसी क्रम में शहर के चौक-चौराह में फेरी करने व घुमने वाले 20 लोगों की पूर्व गतिविधियो की जानकारी लेने कर लिए सभी का एस एस रोल (सदेही फार्म )जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक के लिए प्रतिवेदन भेजा गया, तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकुल टीप पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगो की जानकारी ली जा रही है। कोतवाली पुलिस राजनांदगाॅव शहर के लोगो से अपील करती है सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध करायें एवं बाहर से आये संदिग्ध लोगो की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने का सहयोग करे।