शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। जिले से लगे ग्राम सरगवा में उप सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है. जिसमें राजस्व टीम के सामने गांव के उप सरपंच द्वारा निजी पट्टे दार भूमि स्वामी से गली गलौज कर मारपीट किया जा रहा है. वही पीड़ित ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की है.
इधर शिकायतकर्ता देवेश मिश्रा ने गांधीनगर थाने में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसे ग्राम सरगांव के शासकीय जमीन के नापई के लिए नोटिस आया था. इस सिलसिले में वे गए हुए थे. इस दौरान नायब तहसीलदार संजीत पांडे के साथ राजस्व टीम भी मौजूदा थी. उसी दौरान उपसरपंच मनीष ली के द्वारा आवेदक के जमीन के तरफ घुसकर आवेदक पिता-पुत्र से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है विवाद का कारण लंबे समय से सड़क निर्माण को लेकर होना बताया जा रहा है. वही जमीन को लेकर बहस के दौरान मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इधर गांधीनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट के मामले में उप सरपंच के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।