संदेश गुप्ता@धमतरी। NH-30 पर चक्काजाम के दौरान स्थिति तब गरमा गई ,जब धमतरी की विधायक ने एडिशनल एसपी को जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया।
दरअसल धमतरी विधायक रंजना साहू सड़क मुद्दे पर चक्का जाम में शामिल हुई थी, और बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रही थी, करीब 2 घंटा बीत जाने के बाद धमतरी के एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने विधायक को हटने के लिए कहा और इसी बीच उन्होंने विधायक का हाथ भी पकड़ा। बस इसी बात पर धमतरी विधायक अचानक आग बबूला हो गई ,और धरना स्थल पर ही एडिशनल एसपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई इसे देखकर आसपास मौजूद अधिकारी और नेता भी वहां पर जुड़ गए। सारी घटना कैमरे पर कैद हो गई और इसकी जमकर चर्चा हुई। बाद में धमतरी एडिशनल एसपी ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। वह गलत है उन्होंने सिर्फ निवेदन किया था। वही धमतरी विधायक रंजना साहू का अभी भी स्पष्ट आरोप है कि एडिशनल एसपी जब विधायक के साथ ऐसा बुरा बर्ताव कर सकती हैं तो आम जनता के साथ उनका बर्ताव कैसा होता होगा।