शिव शंकर साहनी@सरगुजा। खबर छत्तीसी की खबर का असर हुआ है। बतौली विकासखंड के ग्राम करदना में टूटे हुए पुल का सरगुजा कलेक्टर ने संज्ञान लिया. मौके पर जिम्मेदारी अधिकारी पहुंचे। सीमेंट पाइप डाल पुल का निर्माण किया गया. करदना से जनपद पहुंच मार्ग आवागमन दुरुस्त हुआ।
खबर छत्तीसी की खबर का असर, टूटे हुए पुल का सरगुजा कलेक्टर ने लिया संज्ञान
Related Posts
Add A Comment