रायपुर। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बीच सीएम भूपेश बघेल ने बडा़ ऐलान किया है. उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को दिए जाने वाले स्टाइपेंड में वृद्धि करने का फैसला किया है. सीएम बघेल ने सरकार के ओर से लिए गए फैसले की घोषणा ट्विटर पर की है. बघेल ने ट्वीट किया, ”यह साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी- पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह, पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह, एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह.”
बता दे कि डॉक्टर 1 अगस्त से ही हड़ताल पर हैं जिससे सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा गई थी. राज्य के चार हजार जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड बढ़ाने के अलावा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर थे.