शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में हो रही लगातार बारिश से अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 24 में भ्रष्टाचार की पोल उस वक्त खुल गई, जब 47 लाख रुपए की लागत से नाले पर बना साइड वॉल पहली बारिश में बह गई.
दरसअल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के नेहरू वार्ड वार्ड क्रमांक 24 में 1 महीने पूर्व नाली के साइड वॉल का निर्माण नगर निगम के द्वारा ठेकेदार की मदद से करवाया गया था. लेकिन इसके पूर्व भी वार्ड वासियों ने गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे. बावजूद इसके नगर निगम के इंजीनियरों की लापरवाही की वजह से पहली बारिश ने निगम के द्वारा बनाए गए लाखों रुपए की लागत से नाली धराशाई हो गई. जिसको लेकर वार्ड वासियों ने आज वार्ड में धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और निगम के आला अधिकारियों सहित ठेकेदार पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए गुणवक्ता विहीन निर्माण करने की बात कही है.
इधर नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक कुमार ने कहा कि वार्ड पार्षद के द्वारा इसकी जानकारी मुझे दी गई है. जिसकी जांच करवाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है. बहरहाल नगर निगम के द्वारा बनाए गए नाली या अन्य निर्माण कार्य की गुणवत्ता मैं अनियमितता को लेकर बार-बर शिकायतें मिलती रहती है. बावजूद इसके मठाधीश की तरह बैठे अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य आए दिन देखने को मिलती है।