गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में बलौदा विकास खंड के हेडसपुर गाँव की महिला पूर्व सरपंच आत्मदाह करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची।अपने साथ गाँव की महिलाओ और सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर परिसर पर जम कर नारे बाजी की, उन्होंने बलौदा एसडीएम पर कमिश्नर के आदेश कर पालन नहीं करने कर आरोप लगाया है,कलेक्टर कार्यालय परिसर मे हो रहे नारे बाजी सुन कर एडिशनल कलेक्टर ने शिकायत कर्ता को समझाइस दी और एसडीएम बलौदा को मामले का परीक्षण कर आदेश कर पालन करने के निर्देश दिए।
जांजगीर चाम्पा जिले के जिला सरपंच संघ ने कलेक्टर कार्यालय परिसर मे जम कर नारे बाजी की।सरपंच संघ के साथ मे हेडसपुर की पूर्व सरपंच आत्मदाह करने अपने साथ डीजल लेकर पहुंची थी,,अनुसूचित जन जाति वर्ग की पूर्व महिला सरपंच ने बताया कि उसे धारा 40 के तहत एसडीएम ने पद से हटा दिया है। इस मामले मे उसे कमिश्नर न्यायलय से राहत मिली और कमिश्नर ने पुनः सरपंच को बहाल कर दिया है, कमिश्नर के आदेश को दो माह से एसडीएम द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है कई बार आग्रह करने के बाद भी कार्यवाई नहीं होने से आत्मदाह करने को आखरी रास्ता बताया,,इधर सरपंच संघ ने मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है,,
इधर महिला द्वारा एसडीएम पर आरोप लगा कर आत्मादाह करने के प्रयास कि सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और पुलिस जवानों ने महिला को सुरक्षा घेरे मे लिया और महिला को समझाइस देते हुए बॉटल मे रखे डीजल को अपने कब्जे मे लिया,, वही एडिशनल कलेक्टर ने महिला कि शिकायत पर बलौदा एसडीएम से चर्चा की और कमिश्नर कार्यालय के आदेश का परीक्षण कर पालन करने के निर्देश दिए और महिला को समझाइस दी,,
सरपंच संघ ने पूर्व सरपंच को बहाल करने की मांग और ग्राम पंचायतो से ठेकेदारी प्रथा बंद कर सरपंचो को काम देने की मांग के साथ अन्य मांग को जिला प्रशासन के माध्यम से शासन तक पहुंचा दी है और मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।