शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नगर निगम में बिजली गुल हो जाने के बाद नगर निगम के सभापति को अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च में काम करना पड़ रहा है. जहां निगम के आला अधिकारियों के चेंबर में इनवर्टर जैसी सुविधा उपलब्ध है. बावजूद इसके नगर निगम के पदाधिकारियों के कमरे में ना तो जनरेटर की सुविधा दी गई है, ना ही इनवर्टर की सुविधा है. इसको लेकर नगर निगम के सभापति सहित जनप्रतिनिधि विरोध करते हुए नजर आए.
नगर निगम के सभापति ने जिम्मेदार अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों की मनमानी की वजह से इस तरह की समस्या सामने आ रही है. जिसकी वजह से हमें मोबाइल के टॉर्च में काम करने को विवश होना पड़ रहा है. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेने की जरूरत है।